16-10-2025
AMAR UJALA
नप्सा बास्केटबॉल टूर्नामेंट में जॉन मिल्टन पब्लिक स्कूल का शानदार प्रदर्शन, खेल भावना और उत्साह से गूंजा पूरा परिसर! आगरा। खेलों के माध्यम से विद्यार्थियों में टीम भावना, आत्मविश्वास और अनुशासन को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से शमशाबाद रोड, नेहरू एन्क्लेव स्थित जॉन मिल्टन पब्लिक स्कूल, आगरा में आज दिनांक 14 अक्टूबर 2025 को नप्सा के अन्तर्गत बास्केटबॉल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। पूरा विद्यालय परिसर खेल भावना, जोश और उत्साह से सराबोर रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीमती पूनम सिरोही (ए.डी.सी.पी.) द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ। उद्घाटन सत्र में छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना ने पूरे माहौल को भक्तिमय बना दिया। मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि “खेल विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। बास्केटबॉल जैसे खेल बच्चों में टीमवर्क, अनुशासन और आत्मविश्वास की भावना को मजबूत करते हैं।” ???? प्रतियोगिता की झलकियां इस प्रतियोगिता में शहर के 10 प्रतिष्ठित विद्यालयों की टीमों ने भाग लिया — 1. जॉन मिल्टन पब्लिक स्कूल, 2. होली पब्लिक जूनियर कॉलेज, 3. होली पब्लिक सीनियर स्कूल, 4. जिम कॉर्बेट पब्लिक स्कूल, 5. सेंट कॉनराड कॉलेज, 6. सेंट जॉर्ज कॉलेज (द्वितीय यूनिट), 7. बलूनी पब्लिक स्कूल, 8. बोस्टन पब्लिक स्कूल, 9. शिवालिक कैम्ब्रिज कॉलेज, 10. शिवालिक पब्लिक स्कूल। सभी टीमों ने कोर्ट पर अपने अद्भुत कौशल और खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। दर्शकों में रोमांच और उत्साह चरम पर रहा। ???? विजेता टीमों की घोषणा बालक वर्ग (बालक वर्ग): ???? प्रथम स्थान - सेंट कॉनराड इंटर कॉलेज ???? द्वितीय स्थान - जॉन मिल्टन पब्लिक स्कूल, आगरा ????तीसरा स्थान—शिवालिक कैम्ब्रिज कॉलेज बालिका वर्ग (बालिका वर्ग): ???? प्रथम स्थान - सेंट कॉनराड इंटर कॉलेज ???? द्वितीय स्थान - जॉन मिल्टन पब्लिक स्कूल, आगरा ????तीसरा स्थान—शिवालिक कैम्ब्रिज कॉलेज ????️ मुख्य अतिथि एवं गणमान्य उपस्थित कार्यक्रम में शहर के अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे * श्री विनोद बंसल (मैनेजर, जॉन मिल्टन पब्लिक स्कूल) * श्री विशाल बंसल (प्रशासक) * श्री मोहित बंसल (नप्सा कोषाध्यक्ष) * श्रीमती ममता दुबे (प्रधानाचार्या) * श्री प्रथ्वीराज सिंह (बोस्टन पब्लिक स्कूल) * श्री जयवीर एस.एस. चाहर (सन शाइन पब्लिक स्कूल) * डॉ. फिरोज खान (न्यू सेंट स्टिफेन पब्लिक स्कूल) * श्री यतेन्द्र सोलंकी (प्रताप पब्लिक स्कूल) * श्रीमती रेखा गुप्ता (सिटी कॉन्वेंट स्कूल) * श्री विकास भारद्वाज (मेमोरया सीनियर सेकेंडरी स्कूल) * श्री आशीष शर्मा (ब्लॉक प्रमुख, खंदौली) * श्री अनिल राना (विजय महारानी स्कूल) * श्री अमित लवानिया * आर्क. मनोज कुमार सिंह (आर्कलाइन एसोसिएट) * श्री देव सरन (डिवाइन इंटरनेशनल स्कूल) * फादर रंजीत टोप्पो (प्रधानाचार्य, सेंट कॉनराड कॉलेज) सभी अतिथियों ने जॉन मिल्टन पब्लिक स्कूल के उत्कृष्ट आयोजन और विद्यार्थियों के अनुशासित प्रदर्शन की सराहना की। ______________ ???? प्रबंधन के विचार विद्यालय के मैनेजर श्री विनोद बंसल ने कहा — “हमारा उद्देश्य केवल अच्छे खिलाड़ी तैयार करना नहीं, बल्कि जिम्मेदार नागरिक बनाना है। खेल प्रतियोगिताएँ बच्चों में टीमवर्क, अनुशासन और जिम्मेदारी की भावना को मजबूत करती हैं।” ______________ ???? समापन समारोह में विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी, मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहन स्वरूप प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए। ???? अंत में सभी खिलाड़ियों, अतिथियों और शिक्षकों के साथ सामूहिक फोटो सेशन हुआ। ______________ ???? निष्कर्ष जॉन मिल्टन पब्लिक स्कूल, आगरा ने एक बार फिर साबित किया कि वह न केवल शिक्षा के क्षेत्र में बल्कि खेल और व्यक्तित्व विकास के क्षेत्र में भी अग्रणी संस्थान है। पूरा आयोजन इस संदेश के साथ संपन्न हुआ कि — “खेल केवल जीत-हार का नहीं, बल्कि सीखने, आगे बढ़ने और एकजुटता की भावना का प्रतीक हैं।”
07-09-2025
DAINIK JAGRAN
शिक्षक दिवस पर जॉन मिल्टन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स में भव्य समारोह ✨ *आगरा, 5 सितम्बर।*2025 शिक्षक दिवस के अवसर पर जॉन मिल्टन पब्लिक स्कूल, नेहरू एनक्लेव में जॉन मिल्टन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स की सभी शाखाओं द्वारा एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर JOHN MILTON PUBLIC SCHOOL NEHRU ENCLAVE, JOHN MILTON PUBLIC SCHOOL ETMADPUR, A MILTON PUBLIC SCHOOL TAJNAGARI, MILTON PUBLIC SCHOOL TAJGANJ, GOPAL DASS EDUCATIONAL MEMORIAL COLLEGE, JOHN MILTON P ITI CHAMROLI (AGRA) के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सहभागिता की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे *डॉ. आनंद राय (NASA वैज्ञानिक)*। विशिष्ट अतिथियों में *MD विनोद बंसल, एडवोकेट बृजमोहन शर्मा, राकेश लोधी, मैनेजर विशाल बंसल, मोहित बंसल, एवं वरिष्ठ सलाहकार **अनीता महेन्द्रु* शामिल रहे। विद्यालय की प्रिंसिपल्स *ममता दुबे, स्वीटी चौहान, पूनम मल्होत्रा, शिल्पी बंसल और प्रिया बंसल* ने संयुक्त रूप से अतिथियों का स्वागत किया। समारोह में सभी अध्यापकों को सम्मान-पत्र एवं स्मृति चिह्न प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर छात्रों द्वारा प्रस्तुत संस्कृत कार्यक्रम ने सभी का मन मोह लिया और भारतीय संस्कृति की झलक प्रस्तुत की। डॉ. आनंद राय ने अपने संबोधन में शिक्षकों को समाज की सबसे बड़ी धरोहर बताते हुए कहा कि— > “शिक्षक ही वह दीपक हैं जो ज्ञान की ज्योति से आने वाली पीढ़ियों को रोशन करते हैं।” वहीं, एमडी *विनोद बंसल* ने कहा कि शिक्षक दिवस पर हमें अपने गुरुजनों के योगदान को हमेशा याद रखना चाहिए और शिक्षा को समाज परिवर्तन का सबसे बड़ा साधन मानना चाहिए। समारोह का संचालन विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षकों द्वारा किया गया और अंत में सभी अतिथियों व शिक्षकों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
06-09-2025
AMAR UJALA
शिक्षक दिवस पर जॉन मिल्टन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स में भव्य समारोह ✨ *आगरा, 5 सितम्बर।*2025 शिक्षक दिवस के अवसर पर जॉन मिल्टन पब्लिक स्कूल, नेहरू एनक्लेव में जॉन मिल्टन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स की सभी शाखाओं द्वारा एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर JOHN MILTON PUBLIC SCHOOL NEHRU ENCLAVE, JOHN MILTON PUBLIC SCHOOL ETMADPUR, A MILTON PUBLIC SCHOOL TAJNAGARI, MILTON PUBLIC SCHOOL TAJGANJ, GOPAL DASS EDUCATIONAL MEMORIAL COLLEGE, JOHN MILTON P ITI CHAMROLI (AGRA) के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सहभागिता की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे *डॉ. आनंद राय (NASA वैज्ञानिक)*। विशिष्ट अतिथियों में *MD विनोद बंसल, एडवोकेट बृजमोहन शर्मा, राकेश लोधी, मैनेजर विशाल बंसल, मोहित बंसल, एवं वरिष्ठ सलाहकार **अनीता महेन्द्रु* शामिल रहे। विद्यालय की प्रिंसिपल्स *ममता दुबे, स्वीटी चौहान, पूनम मल्होत्रा, शिल्पी बंसल और प्रिया बंसल* ने संयुक्त रूप से अतिथियों का स्वागत किया। समारोह में सभी अध्यापकों को सम्मान-पत्र एवं स्मृति चिह्न प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर छात्रों द्वारा प्रस्तुत संस्कृत कार्यक्रम ने सभी का मन मोह लिया और भारतीय संस्कृति की झलक प्रस्तुत की। डॉ. आनंद राय ने अपने संबोधन में शिक्षकों को समाज की सबसे बड़ी धरोहर बताते हुए कहा कि— > “शिक्षक ही वह दीपक हैं जो ज्ञान की ज्योति से आने वाली पीढ़ियों को रोशन करते हैं।” वहीं, एमडी *विनोद बंसल* ने कहा कि शिक्षक दिवस पर हमें अपने गुरुजनों के योगदान को हमेशा याद रखना चाहिए और शिक्षा को समाज परिवर्तन का सबसे बड़ा साधन मानना चाहिए। समारोह का संचालन विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षकों द्वारा किया गया और अंत में सभी अतिथियों व शिक्षकों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
06-09-2025
HINDUSTAN NEWS PAPER
शिक्षक दिवस पर जॉन मिल्टन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स में भव्य समारोह ✨ *आगरा, 5 सितम्बर।*2025 शिक्षक दिवस के अवसर पर जॉन मिल्टन पब्लिक स्कूल, नेहरू एनक्लेव में जॉन मिल्टन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स की सभी शाखाओं द्वारा एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर JOHN MILTON PUBLIC SCHOOL NEHRU ENCLAVE, JOHN MILTON PUBLIC SCHOOL ETMADPUR, A MILTON PUBLIC SCHOOL TAJNAGARI, MILTON PUBLIC SCHOOL TAJGANJ, GOPAL DASS EDUCATIONAL MEMORIAL COLLEGE, JOHN MILTON P ITI CHAMROLI (AGRA) के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सहभागिता की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे *डॉ. आनंद राय (NASA वैज्ञानिक)*। विशिष्ट अतिथियों में *MD विनोद बंसल, एडवोकेट बृजमोहन शर्मा, राकेश लोधी, मैनेजर विशाल बंसल, मोहित बंसल, एवं वरिष्ठ सलाहकार **अनीता महेन्द्रु* शामिल रहे। विद्यालय की प्रिंसिपल्स *ममता दुबे, स्वीटी चौहान, पूनम मल्होत्रा, शिल्पी बंसल और प्रिया बंसल* ने संयुक्त रूप से अतिथियों का स्वागत किया। समारोह में सभी अध्यापकों को सम्मान-पत्र एवं स्मृति चिह्न प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर छात्रों द्वारा प्रस्तुत संस्कृत कार्यक्रम ने सभी का मन मोह लिया और भारतीय संस्कृति की झलक प्रस्तुत की। डॉ. आनंद राय ने अपने संबोधन में शिक्षकों को समाज की सबसे बड़ी धरोहर बताते हुए कहा कि— > “शिक्षक ही वह दीपक हैं जो ज्ञान की ज्योति से आने वाली पीढ़ियों को रोशन करते हैं।” वहीं, एमडी *विनोद बंसल* ने कहा कि शिक्षक दिवस पर हमें अपने गुरुजनों के योगदान को हमेशा याद रखना चाहिए और शिक्षा को समाज परिवर्तन का सबसे बड़ा साधन मानना चाहिए। समारोह का संचालन विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षकों द्वारा किया गया और अंत में सभी अतिथियों व शिक्षकों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
06-09-2025
I-NEXT NEWS PAPER
शिक्षक दिवस पर जॉन मिल्टन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स में भव्य समारोह ✨ *आगरा, 5 सितम्बर।*2025 शिक्षक दिवस के अवसर पर जॉन मिल्टन पब्लिक स्कूल, नेहरू एनक्लेव में जॉन मिल्टन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स की सभी शाखाओं द्वारा एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर JOHN MILTON PUBLIC SCHOOL NEHRU ENCLAVE, JOHN MILTON PUBLIC SCHOOL ETMADPUR, A MILTON PUBLIC SCHOOL TAJNAGARI, MILTON PUBLIC SCHOOL TAJGANJ, GOPAL DASS EDUCATIONAL MEMORIAL COLLEGE, JOHN MILTON P ITI CHAMROLI (AGRA) के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सहभागिता की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे *डॉ. आनंद राय (NASA वैज्ञानिक)*। विशिष्ट अतिथियों में *MD विनोद बंसल, एडवोकेट बृजमोहन शर्मा, राकेश लोधी, मैनेजर विशाल बंसल, मोहित बंसल, एवं वरिष्ठ सलाहकार **अनीता महेन्द्रु* शामिल रहे। विद्यालय की प्रिंसिपल्स *ममता दुबे, स्वीटी चौहान, पूनम मल्होत्रा, शिल्पी बंसल और प्रिया बंसल* ने संयुक्त रूप से अतिथियों का स्वागत किया। समारोह में सभी अध्यापकों को सम्मान-पत्र एवं स्मृति चिह्न प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर छात्रों द्वारा प्रस्तुत संस्कृत कार्यक्रम ने सभी का मन मोह लिया और भारतीय संस्कृति की झलक प्रस्तुत की। डॉ. आनंद राय ने अपने संबोधन में शिक्षकों को समाज की सबसे बड़ी धरोहर बताते हुए कहा कि— > “शिक्षक ही वह दीपक हैं जो ज्ञान की ज्योति से आने वाली पीढ़ियों को रोशन करते हैं।” वहीं, एमडी *विनोद बंसल* ने कहा कि शिक्षक दिवस पर हमें अपने गुरुजनों के योगदान को हमेशा याद रखना चाहिए और शिक्षा को समाज परिवर्तन का सबसे बड़ा साधन मानना चाहिए। समारोह का संचालन विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षकों द्वारा किया गया और अंत में सभी अतिथियों व शिक्षकों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
31-07-2025
I-NEXT
31-07-2025
AMAR UJALA
19-05-2025
AMAR UJALA
17-05-2025
I-NEXT
17-05-2025
AMAR UJALA